
चन्द्रग्रहण निर्णय 7 सितम्बर 2025
चन्द्रग्रहण जिस प्रहर में हो उससे तीन प्रहर पूर्व एवं सूर्यग्रहण जिस प्रहर में हो उससे चार प्रहर पूर्व वेध लगता है।
सूतकादि लगने का कोई शास्त्रीय प्रमाण नहीं। वेध में भी 9 घंटे 12 घंटे का मान कहना स्थूल गणना ही है, जिसमें कई घंटों का व्यतिक्रम हो सकता है।
"सूर्यग्रहेग्रहणप्रहरादर्वाक्यामचतुष्टयंवेध: इति धर्मसिन्धु:"
9 बजकर 57 मिनट पर निशीथ प्रहर होगा तो उससे पूर्व के तीन प्रहर वेध रहेगा अर्थात प्रदोष सांयकाल एवं अपराह्न में वेध रहेगा।
अपराह्न दिन में 12:15 मिनट से प्रारम्भ होगा इसलिए 12:15 मिनट से वेध प्रारम्भ हो जायेगा।