सम्वत्सर 2082 सिद्धार्थी आकाशीय परिषद विचार
भारतीय नव सम्वत्सर पाश्चात्य नववर्ष की भांति केवल एक अंक मात्र नहीं है। यह अपने आप में एक पूरा विज्ञान है।
सम्वत्सर 2082 सिद्धार्थी आकाशीय परिषद विचार —
30 मार्च 2025 को, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को प्रारम्भ होने वाला नवसम्वत्सर 2082 सिद्धार्थी है। सिद्धार्थी सम्वत् का स्वामी सूर्य है। जिस दिन सम्वत्सर प्रारम्भ होता है उस दिन के वारेश वर्ष का राजा होता है। जिस दिन सूर्य मेष में प्रविष्ट होता है उस दिन का वारेश मंत्री होता है। उस दृष्टि से राजा एवं मंत्री दोनों ही सूर्य है।